July 10, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी भरतपुर इकाई द्वारा गुरुवार को कार्रवाई करते हुए पृथ्वीराज सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना गहनोली मोड जिला भरतपुर को कस्बा रूपवास में 5,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी भरतपुर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी की एक्सीडेंटल गाडी को न्यायालय से छुडवाने के आदेश करवाने एवं मुकदमें में मदद करने की एवज में आरोपी पृथ्वीराज सहायक उप निरीक्षक 5000 रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा हैं।

जिस पर एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी चौकी भरतपुर के अमित सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गुरुवार को ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी पृथ्वीराज सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना गहनोली मोड जिला भरतपुर को 5,000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।