July 8, 2025
201

~ ज्योतिषाचार्य राकेश हर्ष

जिन लोगों के शनि की दशा है, जिन लोगों को शनि की ढैया है, जिन लोगों का कुंभ लग्न या मीन लगन है, जो लोग अपने आप को शनि से पीड़ित समझते हैं , जिन लोगों के व्यावहारिक जीवन में तनाव है अथवा आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं, वे लोग लक्ष्मीनाथ जी मंदिर शयन वाले समय पर जाए, ज्योतिष में मीन राशि को शयन का स्थान माना गया है, और यहां मीन राशि में शुक्र उच्च का होता है, तो मंदिर में इत्र चढ़ाएं, जिससे आप के जीवन में तनाव कम हो और शनि का प्रभाव भी कम हो, एक खास बात यह है कि उन लोगों के शयन कक्ष की घड़ियां खराब होगी, घड़ी का कारक सूर्य है, ओर सूर्य- शनि शत्रु हैं, तो अपने शयन कक्ष से घड़ी को हटा दें।

हर्षों का चौक, एस बी आई एटीएम के सामने,
बीकानेर (राजस्थान)
सम्पर्क: 7357928190