




अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। मौसम विभाग ने अगले 180 मिनट के लिए डबल अलर्ट (IMD Heavy Rain Double Alert) जारी करते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मूसलाधार बारिश (Torrential Rain), रूक रूक कर कहीं हन्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने और अंधड़ चलने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।
इन जिलों में आया येलो अलर्ट (IMD Yellow Alert)
वहीँ दौसा, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, पाली जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर 20-30 kmph की स्पीड से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
ये है मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Weather Forecast)
जयपुर मौसम केन्द्र (Meteorological Department) के अनुसार, कम दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। इससे 23-24 जून को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियां में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश (Very Heavy Rain In Rajasthan) होने की संभावना है।
23 जून को कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25-27 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में पुन: 27 जून से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।