




अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। राजस्थान में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं. कई इलाकों में जगह-जगह पानी भरा हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
पूर्वी राजस्थान में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. कई जिलों में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
26 से 29 जून के बीच बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही, फलोदी और बालोतरा जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) जयपुर ने 24 जून को कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य राजस्थान से होकर गुजर रही है, जिसके चलते पूर्वी राजस्थान में बारिश की तीव्रता बनी हुई है. अगले एक सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
26 जून से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है. बीकानेर और जोधपुर संभागों में 26 से 29 जून के बीच मानसून सक्रिय रहेगा और कुछ इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है.
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली और झालावाड़ जैसे जिलों में जलभराव की स्थिति बनी है.