July 8, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर पंचायत समिति के सहायक लेखाधिकारी से गाली-गलौज व गला दबाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सहायक लेखाधिकारी पद पर कार्यरत्त ताराचंद गोदारा ने रोझां गांव निवासी सुनील कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सहायक लेखाधिकारी ने बताया कि वह पंचायत समिति लूणकरणसर में सहायक लेखाधिकारी पद पर कार्यरत है। 24 जून को सुनील कुमार ने उसके साथ गाली-गलौज की व गला दबाकर मारने की कोशिश की तथा उसका लेपटॉप तोड़ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।