




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में इन दिनों की चोरी की वारदातें हो रही है, ऐसे में पुलिस की गश्त पर सवाल उठने लगे है। चोरी की ताजा घटना कोलायत थाना क्षेत्र से सामने आई है। 12 व 13 जून की रात को कोटड़ी निवासी ओमप्रकाश के घर में चोरी हुई है।
इस संबंध में ओमप्रकाश ने पुलिस को रिपोर्ट लिखवाई है। जिसमें बताया कि चोरों ने रात के समय में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मैन गेट का ताला तोड़कर घर में रखे नकद रुपए, सोने-चांदी के आभूषण, साडिय़ां व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इस तरह चोरी की वारदात में उसे बड़ा नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।