




अपने गिरेबान में झांकना चाहिए- मदन राठौड़
साथ ही उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब शिक्षामंत्री थे, उस समय सीएम और डिप्टी सीएम के बीच रस्साकस्सी चली, वो याद आ रहा है। भाजपा में ऐसा नहीं है। हमारे यहां तो भाजपा संगठन और सरकार के बीच अच्छा समन्वय और तालमेल है। सरकार अच्छा काम कर रही है। डोटासरा अपने आप को भूल जाते है और पत्थर फेंकते है दूसरे पर। उनको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
CM भजनलाल को हटाने का चल रहा षड्यंत्र- गहलोत
गौरतलब है कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में कहा था कि सीएम के खिलाफ इनकी पार्टी के लोग लग चुके हैं। दिल्ली में भी और राजस्थान के अंदर भी। इन्हें हटाने का भयंकर षड्यंत्र चल रहा है। ये समझ नहीं रहे हैं और हम बार-बार समझा रहे हैं। नौजवान को मौका मिला है। पहली बार एमएलए बनकर मुख्यमंत्री बन जाए, कितनी बड़ी बात है। इसे मेंटेन रखें, बार-बार बदलने से क्या फायदा।