




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों की एमडी जब्त की है। यह कार्रवाई सदर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशों पर यह कार्रवाई की है।
पुलिस टीम ने मादक पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मो. साजिद पुत्र मो. सलीम के पास से 92.66 ग्राम अवैध एमडी जब्त की है। पुलिस ने आरोप को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़ी गयी अवैध एमडी की बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है।