July 8, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। स्व. गंगादास व्यास के जन्म शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में उनकी पावन स्मृति में रत्तानी व्यासों की बगेची में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कथावाचक ज्यो.भगवान दास व्यास ने मंगलाचरण की महत्ता बताते हुए नारद और भक्ति महारानी के संवाद की व्याख्या करते हुए भागवत के महात्म्य की कथा की ।

कथा के प्रारम्भ से पूर्व स्वामी विमार्शनन्द महाराज ने प्रारम्भिक आरती करते हुए आये हुए श्रद्धालुओ और परिवार जन को आशीर्वचन दिए और महाराज श्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कथा के प्रारम्भ से पूर्व कुंजबिहारी व्यास ने सपत्नीक भागवत भगवान का पूजन किया। आयोजनकर्ता विनोद व्यास ने बताया इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा के साथ पंडित महेश व्यास और पंडित अविनाश व्यास ने पूजन कार्य सम्पन्न करवाया। कथा में शंकर व्यास ने भजनों की प्रस्तुति दी। मंच का संचालन राजा सांखी ने किया।