July 8, 2025
201

अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। राजस्थान में मानसून की रफ्तार अभी धीमी पड़ गई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो अधिकतर जिलों में बारिश नहीं हुई। हालांकि, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो मानसून की रफ्तार कम होने के चलते आगामी 3 दिन बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं। लेकिन, 2 जुलाई से राज्य में मानसून फिर सक्रिय होगा और एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा।

जैसलमेर, सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली और धौलपुर समेत कई जिलों शनिवार को बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में जैसलमेर में सर्वाधिक बारिश 69 मिमी दर्ज की गई है। इसके अलावा सीकर के नीमकाथाना में 25, भरतपुर के डीग में 14 और डूंगरपुर के वेंजा में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई।

जून में अब तक हुई इतनी बारिश

प्रदेश में 1 जून से 28 जून तक औसत से 155 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस अवधि में सामान्य बारिश 43.3 मिमी होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 110.3 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। हालांकि, जून के आखिरी दिनों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। लेकिन, 2 जुलाई से मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर और पाली में रविवार को बारिश की संभावना है।