

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। युवक को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर ले जाने और नंगा कर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। घटना मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र के बंगलानगर में 12 अगस्त की रात की है। इस सम्बंध में 20 वर्षीय युवक ने राकेश,बजरंग,पंकज व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपीगण एकरा होकर उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गए। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे गोचर भूमि में नंगा कर वीडियो बनाया और मारपीट कर जाति सूचक गालियां दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।