

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। मेले में शामिल होने पैदल जा रहे दोस्तों को स्विफ़ट कार के चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मारने की खबर सामने आई है। इस संबंध में देशनोक पुलिस थाने में गंगाशहर के पूनमचंद ने स्विफ्ट कार चालक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया है। घटना 29 अगस्त की है। परिवादी ने बताया की वह अपने दोस्त राकेश के साथ पैदल खरनाल तेजाजी के मेले के शामिल होने पैदल यात्रा करते हुए जा रहे थे।
देशनोक में करणी माता ओरण परिक्रमा मार्ग के पास पहुंचे तो स्विफ्ट कार के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे उसका दोस्त राकेश घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।