




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान में इन दिनों बारिश के साथ-साथ भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस भीषण गर्मी के चलते आगजनी की घटनाएं भी बढ़ी है। कहीं किसान की ढाणी में तो कहीं सड़क पर दौड़ते वाहन में अचानक आग लग रही है। एक ऐसी ही घटना सोमवार को हाइवे से सामने आई। जहां सड़क पर चलती कार में अचानक आग लग गई।
गनीमत रही कि कार में सवार व्यक्ति ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से बाहर निकल गया। कार जलकर पूरी तरह खाख हो गयी। जानकारों ने बताया कि कार में बेनीसर निवासी राजन मूंड नापासर से बेनीसर आ रहें थे। हाइवे स्थित गुसाईसर से एक किलोमीटर शेरुणा की ओर कार में अचानक आग लग गयी। मूंड ने तुरन्त कार बढ़ते देख कार को सड़क के किनारे रोका और कूदकर दूर हट गए। देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर खाख हो गयी।