




अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। महाराष्ट्र की राजनीति में मंगलवार को बड़ा उलटफेर हुआ, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक कुणाल पाटिल (Kunal Patil Join BJP) ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा (BJP) में प्रवेश कर लिया। पाटील को कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का करीबी माना जाता है, लेकिन अब उन्होंने पार्टी को अलविदा कहते हुए ‘कमल’ का दामन थाम लिया है। इससे धुले में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है।
कुणाल पाटिल मुंबई में एक भव्य समारोह के दौरान भाजपा में शामिल हुए, जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
‘मेरे खून में कांग्रेस, लेकिन…’
बीजेपी में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में पाटिल ने कहा, मैंने कांग्रेस में रहते हुए पूरी निष्ठा से काम किया। यह निर्णय आसान नहीं था। हमारी तीन पीढ़ियों की कांग्रेस से निष्ठा रही है, लेकिन अब अपने क्षेत्र के विकास के लिए मुझे यह कठिन फैसला लेना पड़ा।
‘विकास के लिए बदलाव जरूरी’
पाटील ने कहा कि आज का दिन उनके लिए भावनात्मक रूप से कठिन है। मैं अपनी तीन पीढ़ियों की परंपरा पीछे छोड़ रहा हूं, लेकिन हमारा मकसद विकास है। उन्होंने कहा, तीन पीढ़ियों की परंपरा को छोड़कर मैं भाजपा में आ रहा हूं। लेकिन मेरी प्राथमिकता है कि मेरे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो। मेरे परिवार ने हमेशा जनता की सेवा की है और अब यह जिम्मेदारी मुझे आगे बढ़ानी है।
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
कुणाल पाटील के बीजेपी में जाने की अटकलें पिछले कुछ दिनों से लगाई जा रही थीं। हाल ही में उन्होंने रायगढ़ में भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण से मुलाकात की थी, जिसके बाद से कयास तेज हो गए थे। अब उनके भाजपा में शामिल होने से धुले जिले में कांग्रेस की पकड़ ढीली पड़ी है।