




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर सहित आसपास के इलाकों में तेज धमाके की आवाज से लोग सहम गए है। इसे विमान का सुपरसोनिक बूम बताया जा रहा है। आवाज से एकबारगी दहशत का माहौल बन गया। लोग भी घरों से बाहर निकल एक दूसरे से जानकारी लेने के लिए जुट गए।
गुरुवार सुबह नोखा सहित आसपास के क्षेत्र में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। जानकारों के अनुसार सुबह 7:54 बजे ये आवाज सुनाई दी सोनिक बूम वह तेज, गड़गड़ाहट जैसी आवाज है जो किसी वस्तु द्वारा ध्वनि की गति (लगभग 1238 किलोमीटर प्रति घंटा) से अधिक तेज गति से हवा में यात्रा करने पर उत्पन्न होती है। यह आवाज किसी भी सुपरसोनिक वस्तु द्वारा उत्पन्न शॉक तरंगों (shock waves) के कारण होती है, जिसमें बड़ी मात्रा में ध्वनि ऊर्जा मुक्त होती है। बीकानेर में अनेक बार विमान की वजह से यह होता है।