September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। व्यक्ति को किसी प्रकरण में दबाव में लेने के कारण व्यक्ति द्वारा सुसाइड करने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में मकडासर निवासी कन्हैयालाल नायक ने बाबुलाल, संपत, करणी सिंह, हरीराम, बनवारी, भंवरलाल व लालरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि किसी प्रकरण को लेकर आरोपी उसके भाई पर दबाव बनाया। जिससे तंग-परेशान होकर उसका भाई ने आत्महत्या कर ली। परिवादी ने बताया कि उसके भाई को आरोपियों ने मरने के लिए मजबूर कर दिया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।