पुलिस ने बताया कि परिवादी जुगल किशोर पुरोहित ने नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि मेरी पत्नी मुरलीधर व्यास कॉलोनी से व्यास के चौक आ रही थी, इसी दौरान रामदेव पार्क के पास तीन नकाबपोश व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और मेरी पत्नी का बैग छीन कर ले गए। जिसमें एक सोने की चेन, सोने के टॉप्स और एक मोबाइल था जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।