September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। कोहिनूर कला केंद्र की तरफ से हिन्दी फिल्मों के मशहूर गायक शब्बीर कुमार द्वारा गाए फिल्मी गीतों पर केंद्रित कार्यक्रम ‘हिट सॉन्ग्स ऑफ शब्बीर कुमार’ का आयोजन स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम समन्वयक नौशाद अली और आयोजक अनवर अली ने बताया कि इस संगीतमय संध्या में बीकानेर एवं श्रीडूंगरगढ़ के गायक एवं गायिका कलाकारों ने प्रसिद्ध गायक कलाकार शब्बीर कुमार द्वारा गाए गीत पेश करके श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम संयोजक शाइर क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयन अल्का डॉली पाठक ने की । पाठक ने इस संगीतमय संध्या के आयोजन के लिए संस्था को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से नए कलाकारों को अवसर मिलता है। मुख्य अतिथि पूर्व यूआईटी चेयरमैन मक़सूद अहमद ने कहा कि कोहिनूर कला केन्द्र लम्बे समय से संगीत के कार्यक्रम आयोजित करवा रही है।

संस्था के सभी कार्यक्रमों में उच्च कोटि के कलाकारों के साथ-साथ नए कलाकारों को भी अवसर मिलता है। विशिष्ट अतिथि कवि कथाकार कमल रंगा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि संगीत आत्मा की खुराक है, कोहिनूर कला केंद्र का यह प्रयास बहुत सराहनीय प्रयास है। फिल्म निर्माता पूनम मोदी ने कहा कि संस्था द्वारा न्यारे न्यारे कलाकारों के सम्मान में आयोजन करवाए जाते हैं, इसके लिए संस्था को साधुवाद।

संगीत कला प्रेमी भारत प्रकाश श्रीमाली उर्फ भायासा ने कहा कि संस्था न सिर्फ संगीत के माहौल को जीवंत कर रही है बल्कि बीकानेर की संगीत परंपरा को समृद्ध भी कर रही है। कांग्रेसी नेता अनवर अजमेरी ने कार्यक्रम को सफल कार्यक्रम बताया तो भाजपा नेत्री श्रीमती मीना आसोपा इस तरह के बेहतरीन आयोजन के लिए संस्था को मुबारकबाद पेश की। इस संगीतमय संध्या में पूनम मोदी,अनवर अजमेरी, सय्यद अनवर अली, शैलेंद्र सिंह चौहान, क़ासिम बीकानेरी, सय्यद हैदर अली, रविराज चौहान, एम. रफ़ीक़ क़ादरी, भैरूरतन चांवरिया, महबूब इमरान,राखी बारासा, मनस्वी चांवरिया, सलमान खान, कुमार महेश एवं अरुण जोशी ने शब्बीर कुमार द्वारा गाए एक से बढ़कर एक गाने प्रस्तुत करके श्रोताओं को लुत्फ़ अंदोज़ कर दिया।इस संगीतमय संध्या में गायक शैलेंद्र सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर कोहिनूर कला केंद्र द्वारा उनका माल्यार्पण द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। संगीतमय संध्या में श्रोताओं के रूप में वरिष्ठ गायक सय्यद हसन अली, नौशाद अली, शांतिलाल मोदी, मोहम्मद तारीक, सुरेश मदान,मुनींद्र अग्निहोत्री, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद अली मुग़ल, सय्यद अख्तर अली, शमीम अहमद शमीम, साजिद खान एवं ज़रीफ़ मार्शल उपस्थित थे। संगीतमय संध्या का संचालन शैलेंद्र सिंह चौहान ने किया।