




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। आर्यन पब्लिक सी.सै. स्कूल ने शैक्षणिक उत्कृष्टता की एक और मिसाल पेश की है। कक्षा 8वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों में विद्यालय ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करते हुए अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने श्रेष्ठतम अंकों के साथ राज्य स्तर पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। अधिकांश विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक प्राप्त कर विद्यालय, अभिभावकों एवं शिक्षकों का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय के परीक्षा परिणामों में दर्शन तंवर, दिशिता उपाध्याय, दिव्या सोनी, फरहान खान, कोमल चौधरी, अफ्सा, दिप्ती व्यास, दिव्या सारस्वत, गुलनाज, मंथन व्यास, प्रज्ञा मूंधड़ा, सरीन आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो संस्था की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासित शैक्षिक वातावरण का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमेन रामजी व्यास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। व्यास ने विद्यार्थियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर पुरस्कृत किया। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए प्रेरणादायक उद्बोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा में अंक लाने तक सीमित नहीं है, यह तो जीवन मूल्यों की नींव है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी न केवल बौद्धिक रूप से बल्कि नैतिक दृष्टि से भी समृद्ध बनकर उभर रहे हैं। व्यास ने कहा कि परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास ही सफलता के मूल-मंत्र हैं। यदि विद्यार्थी इन सिद्धांतों का अनुसरण करें, तो जीवन के हर क्षेत्र में वे सफलता के उच्च शिखरों को छू सकते हैं। विद्यालय की शाला प्रभारी श्रीमती अपूर्वा व्यास ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस उपलब्धि के पीछे हमारी अध्यापक टीम की मार्गदर्शक भूमिका, विद्यार्थियों का कठिन परिश्रम और अभिभावकों का विश्वास है। शाला प्रभारी श्रीमती ज्योति कल्ला ने बताया कि इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहते हैं और शिक्षकों का पूर्ण मार्गदर्शन मिलता है, तब सफलता सुनिश्चित होती है। शाला के प्रधानाचार्य मुकेश व्यास ने बताया कि आर्यन पब्लिक स्कूल केवल एक शिक्षा संस्थान नहीं, बल्कि यह एक मूल्य-आधारित निर्माण केंद्र है। शाला संचालक श्री हरिप्रसाद व्यास ने भविष्य की दिशा के बारे में बताया कि विद्यालय अब अगले सत्र हेतु और भी अधिक नवाचारों की दिशा में अग्रसर है, जिसमें स्मार्ट क्लास, व्यक्तित्व विकास कार्यशालाएँ, करियर काउंसलिंग और डिजिटल लर्निंग के क्षेत्रों में विशेष पहल की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान शाला स्टाफ सदस्य रोहित चौधरी, हिमांशु रंगा, आकांक्षा बिस्सा, सौरभ पुरोहित, कृष्णा व्यास, अमन गहलोत, शिखा शर्मा, गणेशदास व्यास आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।