September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। शहर के एक ज्योतिषी ने कोलायत सरोवर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि पवनपुरी निवासी महावीर जैन ने कोलायत के तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी। पता चला है कि जैन अपने ससुराल वालों से परेशान थे। और अपनी मौत से पहले उन्होंने फेसबुक पर इसकी जानकारी साझा करते हुए आत्महत्या करने का जिक्र भी किया था। साथ ही आत्महत्या करने की वजह का भी उल्लेख किया। 6 अ 24 पवनपुरी निवासी जैन ने बताया कि उनका विवाह 2010 में हुआ था और 2011 से ही उनके ससुराल वाले उनको तंग व परेशान कर रहे थे। आत्महत्या करने के पीछे उन्होंने अपनी सास मधुबाला,ताऊ ससुर रतनलाल जैन,साला विनायक व नम्रता जैन को जिम्मेदार ठहराया। महावीर जैन के बुढ़ी मां है।