July 8, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में सोमवार को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में बदलाव आया. जिसके चलते मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है. हालांकि विभाग ने 6 जून के बाद से गर्मी बढ़ने की आशंका भी जताई है. फिलहाल बारिश और तेज हवाओं के कारण राजस्थान के लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर राजस्थान में आज भी देखने को मिलेगा. जिसके चलते 4 जून को बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर के इलाकों में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. यानी हल्की से लेकर थोड़ी तेज़ बारिश के साथ तूफ़ानी हवाएं चलने की संभावना है.

हालांकि 5 जून से इन इलाकों में मौसम थोड़ा शांत होने की उम्मीद है, लेकिन बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर के कुछ हिस्सों में हल्की या मध्यम बारिश, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली आंधी और बिजली चमकने की संभावना बनी रहेगी.इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि 6 जून से पश्चिमी राजस्थान का मौसम सूखा हो सकता है और तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक का इज़ाफा होने की आशंका है. यानि गर्मी थोड़ी बढ़ सकती है.

राजस्थान में मंगलवार को भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दिया. कोटा में शाम करीब चार बजे तेज बारिश हुई, जो आधे घंटे तक चली. भीलवाड़ा में भी करीब 15 मिनट तक बारिश दर्ज की गई. जयपुर में पूरे दिन रुक-रुककर तेज बूंदाबांदी होती रही. सुबह के वक्त सीकर, बीकानेर, झुंझुनूं और टोंक में भी बारिश होती रही.