




अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। सीबीआई ने जोधपुर में मंडोर क्षेत्र के नागौरी बेरा में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक के घर बुधवार सुबह दबिश दी और अनेक दस्तावेज कब्जे में लिए। बैंक मैनेजर ने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित कर रखी है। नागौरी बेरा निवासी विवेक कच्छवाहा बैंक ऑफ बड़ौदा का शाखा प्रबंधक है।

18 फरवरी को बापिणी तहसील के रायमलवाडा गांव में सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को 18 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने रिश्वत लेने की एफआईआर दर्ज कर सम्पत्तियों की जांच की थी। इस दौरान आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का पता लगा था। इस पर सीबीआई ने मंगलवार को आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की एक और एफआइआर दर्ज की है।