




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीडीए की कार्यवाही के विरोध में गत दिनों जिला ेकलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया था। उस समय में प्रशासन द्वारा दिए आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया था, लेकिन आज बड़ी संख्या में बीडीए में रहने वाले लोग सांसद सेवा केन्द्र पहुंचे और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात की। इस दौरान सांसद सेवा केन्द्र के बाहर जमा हुए लोगों ने बताया कि आश्वासन के बाद फिर से बीडीए ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी। जो मकान बंद नजर आ रहा है, उसके तोड़ा जा रहा है। साथ ही ट्रांसफार्मर भी हटाए जा रहे है। लोगों ने बताया कि बीडीए प्रशासन की मंशा उन्हें ठीक नहीं लग रही। प्रशासन धीरे-धीरे वहां निवास कर रहे लोगों को हटाने में तूला हुआ है, जिसके विरोध में आज सांसद सेवा केन्द्र पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और स्थिति से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को अवगत करवाया। इस दौरान लोगों ने केन्द्रीय मंत्री से गुहार लगाई कि गरीबों के आशियनों को बचाया जाए, अगर इनके मकान तोड़ दिए गए तो ये लोग कहां जाएंगे। बताया जा रहा है कि मंत्री ने इन लोगों को सकारात्मक आश्वासन दिया है।