

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां जन्माष्टमी के दिन लापता हुई आठ वर्षीय बच्ची का शव मामा के घर पर एक बक्से में बंद मिला है। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना हनुमानगढ़ जिले के टाउन पुलिस क्षेत्र की बरकत कॉलोनी की है।
जहां आठ वर्षीय बच्ची का शव उसी के मामा के घर के अंदर एक बंद बक्से में मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, फिर भी पुलिस हर ऐंगल से छानबीन कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आठ वर्षीय बच्ची जन्माष्टमी के दिन अपने परिजनों को मामा के घर जाने का बोलकर निकली थी। उसके बाद वापिस नहीं लौटी। ऐसे में परिजनों ने तलाश की, परंतु बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार को बच्ची का शव मामा के घर में एक बंद बक्से में मिला है। ऐसे में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। बच्ची के साथ कोई और भी घटना हुई है या नहीं, इस पर भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मृतक बच्ची के मामला को डिटेन कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।