September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर।  अवैध नशे के खिलाफ शहर की सदर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लाखों रुपए कीमत का अवैध नशा जब्त किया है। साथ नशे में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार,रेंज आईजी हेमंत शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध 17 अगस्त से 31 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर के निर्देशन में थानाधिकारी दिगपालसिंह के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आसूचना संकलन कर मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपी भगवानसिंह पुत्र नत्थूसिंह उम्र 22 साल निवासी वार्ड नम्बर 1 ब्राहम्ण मोहल्ला, आम्बासर पुलिस थाना देशनोक व मुकेश गोदारा पुत्र रामेश्वर लाल गोदारा उम्र 19 साल निवासी तालरिया बास रासीसर पुलिस थाना नोखा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से अलगञअलग 19.60 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक तथा 23.81 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी को जब्त किया गया है तथा मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल को भी जब्त किया गया है। इस सम्बंध में पुलिस थाना सदर बीकानेर पर दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये गये है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी दिगपालसिंह, महेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक, शब्दल अली कानि., अभिषेक कानि., बाबूसिंह कानि., गिरधर दान कानि., रामरख कानि., भागीरथ कानि. शामिल रहे।