September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल और 4 मैगजीन बरामद हुई हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मध्यप्रदेश निवासी शिवा और खाजूवाला निवासी समीर खान शामिल हैं. दोनों लंबे समय से अवैध हथियारों की सप्लाई में सक्रिय थे. आरोपियों को खाजूवाला क्षेत्र के सामरदा फांटा के पास से दबोचा गया. इस दौरान पुलिस ने मौके से हथियार और मैगजीन जब्त किए.

हिस्ट्रीशीटर के संपर्क में था गिरोह
जांच में सामने आया है कि शिवा बज्जू थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर श्रवण सोडा के साथ मिलकर हथियारों की सप्लाई करता था. श्रवण सोडा का नाम पहले भी कई आपराधिक वारदातों में सामने आ चुका है. पुलिस को शक है कि शिवा और समीर के जरिए बीकानेर सहित राजस्थान के कई हिस्सों में हथियारों की सप्लाई की जा रही थी. इसके अलावा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर राजेश तरड़ के भी शामिल होने की आशंका जताई है. वर्तमान में श्रवण सोडा और राजेश तरड़ फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस बड़ी सफलता का श्रेय खाजूवाला पुलिस, DST और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई को जाता है.

DST प्रभारी धीरेन्द्र सिंह,

खाजूवाला SHO सुरेन्द्र प्रजापत,

और साइबर सेल के ASI दीपक यादव

ने इस पूरे अभियान में अहम भूमिका निभाई. कार्रवाई SP कावेन्द्र सागर के निर्देशन में की गई.