




अभिनव न्यूज़, नेटवर्क। खैरथल की मंजा की शादी इसी साल 21 जनवरी को हिंदू परंपरा से लक्ष्मण से हुई थी। उसे पांच दिन बाद पता चला कि पति ईसाई धर्म अपना चुका है। लक्ष्मण उसे भी ईसाई बनने के लिए विवश करने लगा। वह हिंदू धर्म न छोड़ने पर अड़ी रही। लेकिन दबाव, प्रताड़ना और अपना जीवन बर्बाद होते देख शादी के महज पांच माह बाद 14 जून को उसने आत्महत्या कर ली।
भरतपुर: चंगाई सभा में आओ, 10,000 लो
मथुरा गेट थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 5 जुलाई, 2024 को रवींद्र कुमार सहित 40 पुरुषों और महिलाओं को पकड़ा गया। उन पर चंगाई सभा में माइक पर हिंदू धर्म के आराध्यों के लिए अपमानजनक बातें कहने के आरोप हैं। लोगों को ईसा मसीह की सेवा करने पर ही स्वर्ग मिलने और हिंदू देवताओं की मूर्तियां फेंकने की बातें भी कही।
हनुमानगढ़: डुबकियां लगवाकर बपतिस्मा
झुंझुनूं में धर्मांतरण का मामला
30 साल के देवेंद्र कुमार ने सिंघाना थाने में एफआईआर में कहा कि 13 अक्तूबर, 2024 को गांव डुमोली खुर्द में कुछ लोगों ने ईसाई धर्म में परिवर्तित होने के लिए ग्रामीणों को भाषण दिए। इनमें महाराष्ट्र के सोलापुर का संजय रणधीवे, पुणे का जयसन वरनाड और पुणे का ही शंकरलाल शामिल थे। एक लड़की ने भाषण में लोगों को ईसाई बनने के लिए कई प्रलोभन दिए और हिंदू धर्म के लिए अपमानजनक बातें कहीं।
राजस्थान में धर्म परिवर्तन विधेयक आखिर क्या है?
धर्म परिवर्तन विधेयक से जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले लोगों पर अकुंश लगाया जा सकेगा। अगर कोई भी व्यक्ति किसी को धोखे से, प्रलोभन देकर या धमकी देकर दूसरे धर्म में धर्मांतरित करता है तो उसे गैर कानूनी माना जाएगा। इस विधेयक में आरोप सिद्ध होने पर उसके लिए कठोर सजा का प्रावधान रखा गया है। कोई व्यक्ति अगर किसी का धर्म परिवर्तन कराकर उससे विवाह करता है तो कोर्ट उसे अमान्य घोषित कर सकता है।
धर्मांतरण विधेयक के सख्त प्रावधान
-धर्मांतरण विधेयक में लव जिहाद और धर्मांतरण पर कठोर सजा का प्रावधान।
-नए क़ानून के तहत ज़बरन धर्मांतरण पर 3 से 10 साल की सजा।
-मर्ज़ी से धर्म परिवर्तन करने पर 60 दिन पहले जिला कलेक्टर को देनी होगी सूचना।
-फैमिली कोर्ट, लव जिहाद करने वाले व्यक्ति का विवाह कर सकता है रद।
-यह कृत्य नॉन बेलेबल ऑफेंस अपराध माना जाएगा।
-एक से अधिक बार अपराध करने वालों को दो गुना तक सजा होगी।