




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकाजी फैक्ट्री में खाद तेल चोरी करवाकर कंपनी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला करणी रिको स्थित बीकाजी फुड्स इंटरनेशनल के सुमित अग्रवाल ने कंपनी के कर्मचारी प्रतापसिंह, राजकुमार उर्फ राजू, जगदीश सिंह व जितेन्द्रदेव शर्मा के खिलाफ दर्ज कराया है।
रिपोर्ट में बताया कि कंपनी में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत कर्मचारियों ने एकराय होकर बीकाजी फुडस इंटरेनशनल लिमिटेड कंपनी में आने वाले खाद तेज की चोरी करवाकर कंपनी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने सुमित अग्रवाल की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी