September 9, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पीबीएम के 8 डॉक्टरों को पदोन्नति मिली है। पीबीएम सहित प्रदेश के 3 हजार से अधिक डॉक्टरों को यह पदोन्नति मिली है। उप अधीक्षक का काम देख रहे डॉ. गौरी शंकर जोशी को प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ बना दिया गया है। हार्ट हॉस्पिटल के डॉ. रामगोपाल कुमावत, पीडिया के डॉ. अनिल लाहोटी प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ बन गए हैं। इसी प्रकार मनोरोग विभाग में डॉ. राकेश गढ़वाल और न्यूक्लियर मेडिसिन के डॉ. अमित सिंह, गायनी में मूलचंद खीचड़ और डॉ. सुषमा गौड़ को वरिष्ठ विशेषज्ञ तथा ऑर्थो में अश्वनी जांगिड़ को कनिष्ठ विशेषज्ञ के पद पर पदोन्नत किया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर में तीन हजार से अधिक चिकित्सकों के प्रमोशन की सूची जारी की है। हर छह साल में प्रमोशन के फार्मूले के तहत इन्हें पदोन्नतियां दी गई हैं।