September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। शहर के सेटेलाइट सिटी अस्पताल में कल देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां शिशु वार्ड में भर्ती 10 बच्चों को नर्सिंगकर्मी ने सिफोटेक्सिम एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही छह बच्चों की हालत अचानक बिगड़ गई और इनमें से एक बच्चे को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल रैफर करना पड़ा परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि इंजेक्शन लगते ही बच्चों को उल्टी होने लगी, शरीर अकड़ गया और तेज बुखार चढ़ गया। स्थिति बिगड़ते ही वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया।

Bikaner News: 6 Kids Fall Ill After Injection, Parents Anger Erupts, Nurse Removed Amid Chaos

जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी और अन्य ड्यूटी डॉक्टर तुरंत मौके पर पहुंचे। अधीक्षक ने माना कि बच्चों की हालत इंजेक्शन रिएक्शन से बिगड़ी थी, हालांकि राहत की खबर रही कि अब सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। डॉ. हर्ष ने बताया कि इंजेक्शन लगाने के दौरान सिवरिंग हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंजेक्शन के बैच की जांच ड्रग कंट्रोलर से कराई जाएगी। वहीं लापरवाह नर्सिंगकर्मी को तुरंत हटा दिया गया है। घटना के बाद से परिजनों में भारी आक्रोश है और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।