

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। शहर के सेटेलाइट सिटी अस्पताल में कल देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां शिशु वार्ड में भर्ती 10 बच्चों को नर्सिंगकर्मी ने सिफोटेक्सिम एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही छह बच्चों की हालत अचानक बिगड़ गई और इनमें से एक बच्चे को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल रैफर करना पड़ा परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि इंजेक्शन लगते ही बच्चों को उल्टी होने लगी, शरीर अकड़ गया और तेज बुखार चढ़ गया। स्थिति बिगड़ते ही वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया।