September 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के सादुल क्लब मैदान में चल रहे मेले से एक बार फिर विवादास्पद मामला सामने आया है। मेला घूमने आई एक महिला के साथ वहां ड्यूटी पर तैनात वोलंटियर युवतियों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगा है। घटना 16 अगस्त की रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। अशंल सुशांत सिटी थाना क्षेत्र की निवासी वर्षा गोदारा पत्नी निर्मोही धायल ने सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि जब वह मेला देखने गई, तब वोलंटियर युवतियों ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सादुल क्लब मेले में पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिन्हें अक्सर मेला संचालक मौके पर ही दबा देते हैं। महिलाओं और युवतियों के साथ बदतमीजी, छींटाकशी और झगड़े की घटनाएं यहां आम हो गई हैं। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा मेले संचालकों को महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा को लेकर पाबंद नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा मेले के कारण मुख्य सड़क पर यातायात बाधित हो रहा है। कई बार यहां हादसे हो चुके है। परंतु यातायात पुलिस द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में किसी दिन बड़ा हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?