September 8, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र में बीतीरात को आपसी विवाद के चलते मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मारपीट में चार-पांच लोग चोटिल हुए, जिसमें एक युवक को ज्यादा चोट लगने के कारण उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।पीडि़त युवक के साथ अस्पताल मौजूद महिला ने कुछ लोगों पर एकराय होकर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि मामूली कहासुनी के बाद रात को आरोपी एकराय होकर उसके घर पर आए और घर में घुसकर हथियारों से हमला कर दिया। जिससे घर में मौजूद चार-पांच सदस्यों को चोटें आई। जिनको अस्पताल ले जाया गया। एक युवक को ज्यादा चोट लगने के कारण वह फिलहाल ट्रोमा सेंटर में भर्ती है। प्रकरण को लेकर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।