September 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर नगर निगम के पूर्व महापौर के देवर के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की है तथा गोलियां चलाई। घटना गजनेर थाना इलाके में रोही राणधीसर सोलर पावर प्लांट पर अशोक सिंह राजपुरोहित पुत्र गुमन सिंह राजपुरोहित निवासी गांधी कॉलोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट मे बताया कि 12 अगस्त को 3 बजे में रणधीसर प्लांट में जायजा लेने गया व प्लांट वालों से मिलने के लिए गया वहां पर पहले से घात लगाकर बैठे पदम सिंह, खेत सिंह, श्रवण सिंह , बजरंग सिंह व 30-40 अन्य लोगों ने 15-20 वाहनों में आये ओर मेरा रास्ते को रोककर मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे पर एक बंदुक से गोलिया चलाई व तलवारों से हमला कर दिया। वो लोग जान से मारने की कोशिश की है। पुलिस ने अशोक सिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट पर खेत सिंह, पदम सिंह, श्रवण सिंह, बजरंग सिंह व 30, 40 अन्य व्यक्तियों पर 109 (1), 307 (4), 189 (2) बीएनएस व 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच विरेन्द्र सिंह सउनि को दी गई है।