

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। शहर के कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात होना सामने आया है। चोरी की यह वारदात 24 अगस्त को गंगाशहर रोड़ बाबा रामदेवजी मंदिर के पास वाली गली स्थित मकान में हुई। इस संबंध में अहमदाबाद गुजरात निवासी शशीकला सोनी पत्नी स्व. जसवंत कुमार ने तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादिया ने बताया कि मकान में से दो कड़ा सोने का करीब 45 से 50 ग्राम, चार सोने की चुडिय़ां करीब 14 ग्राम, एक सोने की चेन रोजगोल्ड पेंडल करीब 10 ग्राम, पेंडेल सेट एक सोने का कुंदन जड़ाऊ हीरे की पोलकी लगा हुआ करीब 70 से 80 ग्राम, एक सोने का जड़ाऊ रुबी पोलकी पेंडल सेट कानों की जोड़ी सहित, एक जोड़ी कान सेट सहित करीब 25 से 30 ग्राम, 1 माणक डायमण्ड का सोने का पेडल करीब 45 से 50 ग्राम, एक सोने की डायमंड रिंग करीब 7 से 8 ग्राम, एक ड्रापसेप डायमंड रिंग करिब 9-10 ग्राम, 1 सोने की डायमंड रिंग (फुल सफेद डायमंड) लगभग 7-8 ग्राम, एक कान की बुटी किलप सोने के बने डायमंड लगे लगभग 9 ग्राम, एक सोने का रुद्राक्ष का ब्रेसलेट करिब 8 ग्राम, 100 ग्राम सोने का बिस्कुट एक नग, एक लाख रुपये करीब नगद, चांदी की थाली वजन करीब 800-900 ग्राम, चार चांदी की प्याले करीब 140. 40 ग्राम, चांदी की दो जोडी पायल करीब 80 ग्राम, एक चांदी का डिनर सेट करीब 2.50 केजी अलमारी में रखा हुआ था, जो अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर लिया। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।