September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान राजीव नगर गली नंबर पांच निवासी सुमन (33) पत्नी रविकुमार मीणा के रूप में हुई। घटना 22 अगस्त की है। इस संबंध में मृतका के भाई कमल मीणा ने पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी बहन सुमन शादीशुदा थी। जिसके पुत्र नहीं होने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहती थी। जिसके कारण उसकी बहन की मनोस्थति ठीक नहीं होने के कारण इलाज चल रहा था। लेकिन 22 अगस्त को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।