

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल की जनाना विंग में नवजात की पहली झलक के लिए भी अब जेब ढीली करनी पड़ रही है। इंद्रा कॉलोनी निवासी एंबुलेंस चालक जयप्रकाश टाक की पत्नी जयश्री ने रविवार शाम बेटी को जन्म दिया लेकिन खुशियों के इस मौके पर नर्सिंग स्टाफ के व्यवहार ने परिजनों को हैरत में डाल दिया।
जयप्रकाश के अनुसार प्रसव के तुरंत बाद लेबर रूम से बाहर आई नर्स ने उसकी मां से बधाई के नाम पर सीधे 1100 रुपए की मांग कर डाली। सास ने खुशी-खुशी 500 रुपए थमा दिए लेकिन नर्स ने साफ शब्दों में कहा- पूरा लेकर आओ, तभी बच्चा मिलेगा। इस दौरान प्रसूता अपनी बेटी का चेहरा तक नहीं देख पाई।
