September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीती रात को बीकानेर के एक पूर्व विधायक की गाड़ी पर पत्थर जैसा कुछ फेंकने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा के रासीसर गांव से लगने वाले भारतमाला के टोल प्लाजा की हे। जहां पर पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई अपने साथियों के साथ किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान टोल प्लाजा के कर्मचारी ने पूर्व विधायक की गाड़ी पर पत्थर जैसा कुछ फेंका। जो कि पूर्व विधायक की गाड़ी के लगा और गाड़ी के कांच को क्षतिग्रस्त कर दिया।

हालांकि गाड़ी में बैठे किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं लगी है। पूर्व विधायक की गाड़ी पर पत्थर फेंकने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टोल प्लाजा के मैनेजर सहित चार को राउंडअप किया है। इस सम्बंध में नोखा थानाधिकारी अरविंद भारद्धाज ने बताया कि पूर्व विधायक की गाड़ी पर पत्थर जैसा कुछ फेंका गया था लेकिन सभी सुरक्षित है और चार लोगों को राउंडअप किया गया है। हालांकि पूर्व विधायक बिहारीलाल ने हमले जैसी घटना से इंकार किया है।