July 8, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। लंदन की मदान म्यूजिक कम्पनी ने बीकानेर के उभरते हुए सिंगर मोहम्मद इजहार का कम्पोज किया हुआ और गाया हुआ गीत ‘ऐ ज़िन्दगी’ मंगलवार को लंदन में जारी किया। ये चर्चित गीत मदान म्यूजिक कम्पनी के फाउंडर इन्द्रजीत मदान ने लिखा है और गीत के संगीतकार इस्माइल आज़ाद हैं। मोहम्मद इजहार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गीत का बेहतरीन विडियो यू के- लंदन में ही शूट किया गया है जिसका निर्देशन बॉलीवुड के निर्देशक हैरी आनंद ने किया है। गीत के डीओपी केबीन के. थॉमस (यू के) हैं। आस्ट्रेलिया की सोनिया मदान गीत की म्यूजिक प्रॉडक्शन मैनेजर हैं और कलाकारों का चयन निर्माता इन्द्रजीत मदान ने किया है। ग़ौरतलब है कि मोहम्मद इजहार बीकानेर के मशहूर शायर अज़ीज़ आज़ाद के पौत्र और शायर इरशाद अज़ीज़ के सुपुत्र हैं। वे अनेक बॉलीवुड सिंगर्स के साथ एल्बम कर चुके हैं। इजहार देश भर में स्टेज शो’ज करते हैं।