September 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए  पीपी जगदीश कुमार को रिश्वत लेते ट्रैप किया है। यह कार्रवाई एसीबी सीआई इंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई। जानकारी के अनुसार पीपी ने परिवादी से एक हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसके 500 रुपए पहले प्राप्त कर चुका था। आज एसीबी ने 500 रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम को देख पीपी रिश्वत राशि को मुंह में चबाने का भी प्रयास किया। फिलहाल एसीबी की टीम पीपी से पूछताछ कर रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB)ने PP जगदीश कुमार को ट्रैप किया है. एक हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, 500 पहले ले चुका था. आरोपी ने रिश्वत की राशि मुंह में चबाने की कोशिश की. ACB CI इंद्र कुमार मौके पर मौजूद रहे. ADSP आशीष कुमार के निर्देशन में कार्रवाई हुई.

बीकानेर : ACB ने PP जगदीश कुमार को किया ट्रैप: 
-एक हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, 500 पहले ले चुका था
-आरोपी ने रिश्वत की राशि मुंह में चबाने की कोशिश की
-ACB CI इंद्र कुमार मौके पर मौजूद
-ADSP आशीष कुमार के निर्देशन में कार्रवाई