वाट्सअप कॉल करने वाले व्यक्ति ने व्यवसायी से कहा कि तूने पुलिस की शरण लेकर अच्छा नहीं किया। अब तेरे बुरे दिन शुरू हो गए। अब तू संभल कर रहना। तू कब तक बचा रहेगा। तेरा काम दस मिनट में कर देंगे। पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से शेयर मार्केट ट्रैडिंग से जुड़े व्यवसायी को फिर से धमकी दी गई है। वाट्सअप कॉल करने वाले ने पांच करोड़ की रंगदारी नहीं देने एवं पुलिस को शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। पुलिस टीम को अलर्ट कर व्यवसायी की सुरक्षा दी गई है।