September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर।  जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों द्वारा सुसाइड करने के मामले सामने आए है। पहली घटना मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की है। जहां बीतीरात को लालगढ़ क्षेत्र गली नंबर 18 में एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलने पर मुक्ताप्रसाद पुलिस व खिदमतगार खादिम सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचे। पुलिस की निगरानी में शव को एंबुलेंस द्वारा पीबीएम की मेडिसन केजुअल्टी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरी मुआयना के बाद शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया।

इस दौरान खिदमतगार खादिम सोसायटी के शोएब, हाजी जाकिर, हाजी नसीम, शकील तथा असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, मोहम्मद जुनैद खान, अब्दुल सत्तार व मलंग ने शव को घर से अस्पताल तक ले जाने में सहयोग किया। वहीं दूसरी घटना जिले के बज्जू थाना क्षेत्र की है, जहां फुलासर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बज्जू तेजपुरा निवासी गणेशाराम (40) पुत्र पेमाराम बिश्नोई के रूप में हुई। इस संबंध में मृतक के पुत्र कैलाश ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता गणेशाराम ने अजखुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।