

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। कांग्रेस नेता पर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में नोखा पुलिस थाने में पीड़िता ने कांग्रेस नेता और पूर्व सरपंच मेघसिंह के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है की आरोपी ने पिस्टल के दम पर उसे डराया और दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार वह आजीविका के लिए टिफिन सेंटर चलाती है और इसी के चलते उसकी आरोपी से जान पहचान हो गई। जिसके बाद 3 फरवरी 2024 को आरोपी ने उसे फोन कर कहा कि टिफिन मेरे घर पर पहुंचा देना।
पीडि़ता ने बताया कि जब वह टिफिन लेकर पहुंची तो आरोपी ने उसे बिठाया और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। जिसके बाद आरोपी ने पिस्टल निकालकर डराया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि आरोपी ने उसके नग्न अवस्था में फोटो, वीडियो अपने मोबाइल में बना लिये। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी ने अपने रेस्टोरेंट में भी बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और दस दिनों से आरोपी लगातार उसे फोन कर रहा है और गंदे-गंदे मैसेज भेज रहा है। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी ने उसे धमकी दी कि मैं पूर्व सरपंच हूं और रसूखदार हूं, मेरे कई गैंगस्टरों से संपर्क है, तेरा तो अपरहण करवाकर जान से मारवा दूंगा। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।