

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। सेना के वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना अरजनसर कस्बे में पल्लू मेगा हाईवे की है।
जहां पर रेलवे फाटक के पास सेना के वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोकलसर निवासी गोविंदराम जैतपुर की तरफ से बाइक पर अरजनसर आ रहा था। रेलवे फाटक के पास पीछे से आए सेना के वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक नीचे गिर गया व सेना के वाहन के टायर के नीचे आ गया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी।