September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बींझासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ‘स्वच्छ भारत ,स्वस्थ भारत’ कार्यक्रम का आयोजन कृषक भारती कॉऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) और राउमावि बींझासर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि और समाजेवी सोहनलाल नैण व मुख्य अतिथि नानूराम नैण ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में कृभको के क्षेत्रीय प्रबंधक समरसिंह यादव ने मृदा को दूषित होने से बचाने के उपायों की जानकारी दी वहीं सीनियर मैनेजर जगदीश सिंह शैखावत ने कृषि और सामाजिक सरोकारों क्षेत्र में कृभको के कार्यों की जानकारी दी ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रेमसिंह राठौड़ ने विद्यालय में कक्षा कक्षों और अन्य भौतिक संसाधनों की कमी के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया तथा कृभको के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया । हितेश जांगीड़ सहायक कृषि अधिकारी द्वारा विद्यालय में स्वच्छता बनाए रखने की बात कही। कृभको के प्रतिनिधियों ने भविष्य में विद्यालय हित में संसाधन उपलब्ध करवाने आश्वासन दिया। कृभको द्वारा अतिथियों का स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में सहीराम शर्मा, डूंगरराम नैण,भागीरथ भूकर व सैंकड़ो ग्रामीणों सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।