




अभिनव न्यूज़, बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज 25 जून को आपातकाल (Emergency) की 50वीं बरसी को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाएगी। यह दिन 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल लागू किए जाने की याद दिलाता है, जिसे बीजेपी भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला अध्याय मानती है। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनका उद्देश्य नई पीढ़ी को आपातकाल के दौरान हुए अत्याचारों और संवैधानिक मूल्यों के हनन के बारे में जागरूक करना है।
प्रमुख आयोजन
दिल्ली में विशेष कार्यक्रम: बीजेपी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसका आयोजन केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से होगा। इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे।
PM मोदी ने किया पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा, “आज भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक, आपातकाल लागू होने के 50 साल पूरे हो गए हैं। भारत के लोग इस दिन को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाते हैं।”
गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने आपातकाल को ‘अन्यायकाल’ करार देते हुए कहा कि यह कांग्रेस की तानाशाही मानसिकता और सत्ता की भूख का परिणाम था। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने ‘आंतरिक अशांति’ का बहाना बनाकर संविधान की हत्या की थी। कांग्रेस आज भी उसी मानसिकता के साथ चल रही है।”
आपातकाल का इतिहास
25 जून 1975 की मध्यरात्रि को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ‘आंतरिक अशांति’ का हवाला देकर देश में आपातकाल लागू किया था, जो 21 मार्च 1977 तक चला। इस दौरान नागरिक स्वतंत्रताएं निलंबित कर दी गईं, प्रेस की आजादी छीन ली गई, विपक्षी नेताओं को जेल में डाला गया, और संवैधानिक अधिकारों का हनन हुआ। बीजेपी का कहना है कि यह संविधान पर सबसे क्रूर हमला था।
विपक्ष में विरोध
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाने के केंद्र सरकार के फैसले की निंदा की है। उन्होंने इसे संविधान और लोकतंत्र का अपमान बताया और कहा कि बीजेपी स्वयं संवैधानिक मूल्यों को कमजोर करती है। वहीं, कांग्रेस ग्वालियर में ‘संविधान सत्याग्रह’ का आयोजन कर रही है, जिसे बीजेपी के ‘संविधान हत्या दिवस’ के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।
बीजेपी का उद्देश्य
बीजेपी का कहना है कि इस अभियान का मकसद न केवल आपातकाल के काले अध्याय को याद करना है, बल्कि लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करना भी है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार, 25 जून 2025 से एक साल तक देशभर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक घटना की याद दिलाएगा, बल्कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में भी संविधान और लोकतंत्र के मुद्दे पर चर्चा को तेज करेगा।