September 6, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के समतानगर में सोमवार को चोरों ने दिन दहाड़े घर में वारदात की। चोर यहां से लाखों रुपए और सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए। इस संबंध में पीडि़त समतानगर निवासी कुश मुकेश मिश्रा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह परिवार के साथ निजी काम से जयपुर गया हुआ था। मकान के ऊपर वाले हिस्से में किराएदार रहते है। सोमवार को किराएदार अपने ऑफिस चला गया था। इस दौरान घर में कोई नहीं था। काम वाली बाई घर पर आई तो ताले टूटे हुए मिले। उसने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने मंगलवार को बीकानेर पहुंचकर बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। परिवादी ने बताया कि 21 जुर्ला की दोपहर चार अज्ञात व्यक्ति घर में घुसे। चोर घर से एक लाख 45 हजार रुपए नकदी, दो सोने की अंगुठी, एक सोने की चेन, दो घडिय़ां चोरी कर ले गए। चोरों की करतूत यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना का पता चलने पर बीछवाल पुलिस ने मौका मुआयना किया।