July 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर।  जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ लाखो की धोखाधड़ी कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। गांव धीरदेसर चोटियान निवासी 48 वर्षीय व्यापारी सहीराम पुत्र शेराराम जाट, प्रोपराइटर बालाजी इंडस्ट्रीज, ने हरियाणा के धर्मवीर उर्फ भालसिंह पुत्र राजरूप उर्फ राजू सोनी तथा रोहदया, तोसाम हरियाणा निवासी अमित पुत्र रजत सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।सहीराम ने पुलिस को बताया कि उनकी गुट्टी फैक्ट्री में बायोमास (घास-फूस की गुट्टी) बनाई जाती है। आरोपी धर्मवीर अक्सर उनसे बायोमास खरीदने आता था। 2 दिसंबर 2024 को धर्मवीर ने 20-25 टन गुट्टी की जरूरत बताकर 7.80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से एक ट्रक गुट्टी हरियाणा भेजने को कहा और डिलीवरी पर पेमेंट का वादा किया। सहीराम ने टैक्स सहित 2,15,683.65 रुपये की गुट्टी भेज दी।

आरोपी ने ट्रक ड्राइवर को पेमेंट न देकर चेक भेजने की बात कही, लेकिन बार-बार मांगने पर भी पेमेंट नहीं किया और बहाने बनाता रहा। 9 मार्च 2025 को सहीराम के बेटे संतोष कुमार और ठुकरियासर निवासी सोहनलाल लुखा ने आरोपी के गांव जाकर पेमेंट मांगा तो धर्मवीर ने रुपये हड़पने की बात कहकर दोबारा तकादा करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सहीराम की शिकायत पर धोखाधड़ी और धमकी का मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल देवाराम को सौंप दी है