

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। ऑनलाइन नंबर सर्च करने के चक्कर में लाखों रूपए की ठगी हो जाने की खबर सामने आयी है। इसको लेकर सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय की उपप्राचार्य ने मुकदमा दर्ज करवाया है। उप प्राचार्य सुलोचना सुथार ने गंगाशहर थाने में इसको लेकर रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया गया है कि वह सादुल स्कूल में उप प्राचार्य है और जस्सुसर गेट शाखा में उसका खाता है। प्रार्थिया ने बताया कि खाजूवाला में उसका खेत है। जिस पर केसीसी कराने के लिए राजस्थान मरूधर ग्रामीा बैंक के ब्रांच मैनेजर के नंबर गूगल पर सर्च किए। नंबर लेकर कॉल किया तो व्हाट्सअप पर सामने वाले एक लिंक भेजाा और कहा कि इस पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही उसके कहे अनुसार लिंक पर क्लिक किया तो मोबाइल हैक हो गया और बचत खाते से करीब साढ़े नौ लाख रूपए डालकर आगे ट्रांसफर कर दिए गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।