September 7, 2025
201

अभिनव न्यूज़, बीकानेर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( CBI ) ने साइबर अपराध ( Cyber Scam ) और डिजिटल अरेस्ट घोटालों से निपटने के लिए ऑपरेशन चक्र-5 ( Operation Chakra-5 ) के तहत किए जा रहे प्रयासों को जारी रखते हुए सात राज्यों में फिर से तलाशी अभियान शुरू किया। जिसमें दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, केरल, पंजाब, आंध्र प्रदेश और राजस्थान के कई स्थान शामिल हैं। सीबीआई को देशभर की 700 से अधिक बैंक शाखाओं में 8.5 लाख म्यूल खातों ( Mule Accounts ) का पता चला था, जो डिजिटल अरेस्ट, निवेश घोटाले और यूपीआई आधारित ठगी जैसे अपराधों में इस्तेमाल हो रहे थे।

भारी मात्रा में आपत्तिजनक साक्ष्य मिले

सीबीआई को अब तक मोबाइल फोन, बैंक खाता खोलने के दस्तावेज, लेन-देन रिकॉर्ड और केवाईसी दस्तावेजों सहित भारी मात्रा में आपत्तिजनक साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें जब्त किया गया है। इस अभियान में विभिन्न साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त आय को चैनलाइज करने और छिपाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले म्यूल बैंक खातों की सुविधा प्रदान करने और उन्हें संचालित करने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले 03 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई उन म्यूल खातों की पहचान कर रही है जिनमें अपराध की आय को चैनलाइज कर छुपाते हैं। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति इन म्यूल बैंक खातों के संचालन में मदद करते थे, जिनका उपयोग डिजिटल गिरफ्तारी घोटालों, छद्मरूपण, धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों, निवेश धोखाधड़ी और अन्य संबंधित साइबर अपराधों के माध्यम से उत्पन्न अपराध की आय को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता था।