




अभिनव न्यूज़,नेटवर्क। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जैसलमेर के खुहड़ी क्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने योगाभ्यास कर प्रदेशवासियों को स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। इस बार ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर आयोजित योग कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
योग से तनाव दूर होता है- CM
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि योग से तनाव दूर होता है और मन को शांति मिलती है। आज पूरी दुनिया में योग दिवस का कार्यक्रम हुआ, स्वस्थ रहना जीवन की परंपरा है। यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश, प्रदेश आगे बढ़ेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से योग ने वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई है। साथ ही, उन्होंने जैसलमेर के विकास को प्राथमिकता देने और इस वर्षा काल में 10 करोड़ पौधे लगाने की प्रतिबद्धता जताई।